Best hindi stories
- जिन्दगी को जीने का नजरिया बदलिए।सोच बदलकर देखिए जिन्दगी मे अपने आप खुशी आ जाएगी।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
- जिन्दगी मे परेशानियां बहुत सारी आती है लेकिन किस वक़्त हम क्या सोच रखते है वो जरूरी होता है,यदि हम बातों को दूसरे तरह से समझे तो सारी परेशानियाँ कम लगने लगेंगी।
आज मै आप लोगों के लिए ऐसी ही एक best hindi stories लेकर आया हूँ।
इस best hindi stories का शीर्षक:जीने का नजरिया बदलिए।
ये कहानी दो भाइयों की है,दोनों भाई एक ही विद्यालय मे जाते थे और दोनों साथ जाते थे। बड़े भाई की उम्र लगभग 12 साल थी और छोटे भाई की उम्र लगभग 8 वर्ष थी।
हम सभी जानते हैं कि छुट्टियों के बाद विद्यालय जाना कितना कठिन कार्य लगता है।जैसे ही छुट्टिया खत्म हुई छोटे भाई को विद्यालय जाने का एकदम मन नहीं था।
अब वह विद्यालय ना जाने के लिए रोने लगा,उदास होने लगा।लेकिन फिर भी उसके माँ बाप ने उसे जबर्दस्ती विद्यालय भेजा।
दोनों भाई घर से निकले विद्यालय जाने के लिए,जैसे जैसे विद्यालय नजदीक आता वैसे वैसे छोटा भाई और उदास होते जाता।
बड़े भाई ने सोचा कि इसको ठीक कैसे किया जाए,बहुत सोचने के बाद बड़े भाई ने बोला कि सुनो उदास होने की बात नहीं है 6 दिनो के बाद फिर से छुट्टी होने वाली है।यह सुनकर छोटा भाई खुश हो गया।
आपको शायद यह बात समझ नहीं आयी होगी सोमवार से लेकर शनिवार तक 6 दिन होते हैं और उसके बाद रविवार जो कि छुट्टी का दिन होता है।
यह बच्चा चाहता तो कुछ और बोल सकता था लेकिन उसने उस बात को इस तरह से घुमाकर बोला कि वो वो जो छोटा भाई था वह खुश हो गया।
इस Best hindi stories से सीख:-
- हमें भी उस बच्चे की तरह ही सोच रखना चाहिए मुसीबतें चाहे कितनी भी आए हमे हमेशा साकारत्मक सोच रखनी चाहिए।
- क्यूंकि सोच ही एक ऐसी चीज है जो हमें मुसीबतों से लड़ने का हिम्मत देती है। हमेशा साकारत्मक सोचिए,सकारात्मक रहिये फिर देखिए सारी परेशानियाँ खुद ही छोटी लगने लगेंगी।
यदि यह Best hindi stories आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके बताए और इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
tags:-best hindi stories,stories in hindi,hindi stories
tags:-best hindi stories,stories in hindi,hindi stories
great stories bibleandsuccess.com
ReplyDeleteआपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, धन्यवाद
Delete